हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

नूंह पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश दबोचे - दो बदमाश गिरफ्तार नूंह

नूंह जिले में पुलिस ने एक हजार रुपये के इनामी बदमाश सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

wanted gangster arrested
wanted gangster arrested

By

Published : Jun 19, 2020, 8:35 PM IST

नूंह:जिले मेंअपराधियों पर लगाम लगाते हुए अपराध शाखा नूंह ने इनामी बदमाश शेर मोहम्मद को चोरी की बाइक सहित अन्य साथी बदमाश के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार 18 जून को गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए-2 नूंह निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने एक हजार रुपए के इनामी बदमाश शेर मोहम्मद और उसके अन्य साथी बदमाश को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पूछताछ पर इनामी बदमाश ने नूंह में वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.

ये भी पढ़ें: टोहाना: सुलझ गया सिर कटी लाश का मामला, सगे भाई ने दिया था वारदात को अंजाम

नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि 18 जून को उनकी टीम क्राइम गश्त पलवल टी प्वाइंट नूंह पर मौजूद थी. उसी समय गुप्तचर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में गांव घासेड़ा की तरफ आ रहे हैं. जिनमें पीछे बैठे हुए शख्स शेर मोहम्मद निवासी सिंगार पर राजस्थान पुलिस ने एक हाजर रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

गुप्तचर की सूचना पर पलवल टी प्वाइंट पर दबिश दी और दो आरोपियों को बाइक सहित काबू कर लिया. पूछताछ पर आरोपियों ने नूंह में चोरी की एक अन्य वारदात को अंजाम देने की बात कबूल भी की है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों का कॉविड-19 टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया. जहां से दोनों आरोपियों को न्यायालय ने भोंडसी जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details