हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

पलवल: विजिलेंस ने होडल नगर पालिका के जेई को 70 हजार रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा - पलवल में नगरपालिका का जेई रिश्वत के साथ गिरफ्तार

पलवल में देर शाम विजिलेंस पुलिस ने होडल नगर पालिका के जेई हितेश को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जेई ने ठेकेदार से 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

vigilance caught hodal municipality's je with 70 thousand bribes
विजिलेंस ने होडल नगर पालिका के जेई को 70 हजार रिश्वत के साथ पकड़ा रंगे हाथ

By

Published : Jan 21, 2020, 8:11 PM IST

पलवल:विजिलेंस पुलिस ने डोडल नगरपालिका के जेई हितेश को उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. जेई हितेश ने ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में 70 हजार रुपये की डिमांड की थी. जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी और जेई को रंगे हाथों पकड़वा दिया.

'जेई तो सिर्फ माध्यम है, पैसे ऊपर के अधिकारी मांगते हैं': ठेकेदार रोहताश
इस संबंध में शिकायतकर्ता रोहताश ने बताया कि वो एक कॉन्ट्रेक्टर है, उसने एक वार्ड में काम कराने का ठेका ले रखा था. काम पुरा करने के बाद उसने जेई से पेमेंट करने का बिल पास करने को कहा . तब जेई हितेश ने बिल पास कराने के लिए 70 हजार की डिमांड की. रिश्वत की सूचना ठेकेदार रोहताश ने विजिलेंस को दे दी और हितेश को पैसे लेने के लिए बुलाया. जब हितेश पैसे ले रहा था तभी विजिलेंस ने छापा मारकर आरोपी जेई को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि जेई तो सिर्फ एक जरिया है, पैसे तो उपर के अधिकारी खाते हैं.

विजिलेंस ने होडल नगर पालिका के जेई को 70 हजार रिश्वत के साथ पकड़ा रंगे हाथ

इसे भी पढ़ें: कैथल में जमीन विवाद को लेकर 100 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा व्यक्ति, पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप

फोन रिकॉर्डिंग है मेरे पास- ठेकेदार रोहताश
रोहताश ने बताया कि जेई तो सिर्फ एक जरिया है. पैसे उपर के अधिकारी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास सीडी है जिसमें हितेश मुझसे बिल पास कराने के एवज में पैसे मांगते हुए कहा रहा है कि एमवी को देने हैं इओ को देने हैं. जसमें कम से कम 70 हजार लगेंगे.

इस संबंध में डीएसपी विजयपाल ने कहा कि रोहताश नाम का एक ठेकेदार है जो एक वार्ड में नाली और सड़क बनाने का ठेका लिया था. जब उसने काम पूरा कर लिया तो जेई को उसका पेमेंट बिल तैयार करने को कहा. जसपर जेई ने बिल पास कराने के लिए 70 हजार रुपये की मांग की. उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने हमारे पास मामले की शिकायत की. जिसके बाद हमने रेड कर आरोपी जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details