रेवाड़ी:रेवाड़ी में एक खास समुदाय द्वारा नाबालिक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर अगवा करने के मामले में एक महीने बाद भी युवती को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. जिसको लेकर युवती की मां ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.
दरअसल रेवाड़ी के बासदूधा गांव की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को एक खास समुदाय के युवक द्वारा अपने प्रेम जाल में फंसालकर साथ ले जाने का मामला जब मीडिया में सुर्खियां बनी. तब जाकर रेवाड़ी की पुलिस हरकत में आई और 27 दिन बाद आरोपी युवक को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार किये गए युवक राहुल खान पर पुलिस ने अपहरण व पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे पूछताछ के लिए 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भी लिया गया है, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी पुलिस को नाबालिक लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया. सोमवार को नाबालिग लड़की की मां और ग्रामीणों ने लड़की की बरामदगी के लिए डीएसपी हंसराज से मुलाकात कर उनसे बेटी को लाने की फरियाद लगाई.