पानीपत: सीआईए वन की पुलिस टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर को काबू किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 60 मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर 100 से ज्यादा मोटरसाइकिलों की चोरी की है. फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
पानीपत पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की 60 मोटरसाइकिल बरामद इस बारे में डीएसपी सतीस वत्स ने बताया कि आरोपी ने पानीपत में अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी की पहचान आसिम (23) निवासी बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और चोरी करने के बाद मोटरसाइकिल को अलग-अलग जगहों पर छुपा देता था. पुलिस ने उत्तर प्रदेश व पानीपत में कई ठिकानों पर छापेमारी कर 60 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.
शौक पूरा करने के लिए कम उम्र में बन गया चोर
डीएसपी ने बताया कि आरोपी आसिम शौक पूरे करने के लिए कम उम्र से ही चोरी करने लगा था. अब तक इसने करीब 100 मोटरसाइकिल चोरी की हैं. जिसमें से 60 को पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल आरोपी आसिम को पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें:पानीपत में दिवाली पर बुझा घर का चिराग, सड़क हादसे में युवक की मौत