पानीपत:जिले में हर दिन कभी महिला तो कभी किसी युवक का शव मिलने से पुलिस और जनता सकते में है. बुधवार को फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां हल्दाना बॉर्डर के पास जीटी रोड स्थित निरंकारी समागम के सामने झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला. शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है.
बता दें कि, निरंकारी समागम के कुछ कर्मचारी समागम में जा रहे थे. उन्होंने देखा कि एक कुत्ता मांस का टुकड़ा उठा कर ले जा रहा है. जिसके बाद उन्हें शक हुआ. उन्होंने अपनी गाड़ी को रोका और झाड़ियों में देखा तो युवक का शव पड़ा दिखाई दिया, जिसे कुत्ते खा रहे थे. उन्होंने तुरंत प्रभाव से पुलिस प्रशासन को फोन पर इसकी सूचना दी. जिसके बाद डीएसपी प्रदीप नैन, एसएचओ हरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.