हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

पानीपत के समालखा में मिला अज्ञात युवक का शव - निरंकारी समागम पानीपत शव बरामद

पानीपत के समालखा में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

unidentified young man dead body found in samalkha panipat
पानीपत के समालखा में मिला अज्ञात युवक का शव

By

Published : Sep 30, 2020, 10:32 PM IST

पानीपत:जिले में हर दिन कभी महिला तो कभी किसी युवक का शव मिलने से पुलिस और जनता सकते में है. बुधवार को फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां हल्दाना बॉर्डर के पास जीटी रोड स्थित निरंकारी समागम के सामने झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला. शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

बता दें कि, निरंकारी समागम के कुछ कर्मचारी समागम में जा रहे थे. उन्होंने देखा कि एक कुत्ता मांस का टुकड़ा उठा कर ले जा रहा है. जिसके बाद उन्हें शक हुआ. उन्होंने अपनी गाड़ी को रोका और झाड़ियों में देखा तो युवक का शव पड़ा दिखाई दिया, जिसे कुत्ते खा रहे थे. उन्होंने तुरंत प्रभाव से पुलिस प्रशासन को फोन पर इसकी सूचना दी. जिसके बाद डीएसपी प्रदीप नैन, एसएचओ हरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.

पानीपत के समालखा में मिला अज्ञात युवक का शव

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. जिसकी जानकारी उन्हें निरंकारी समागम के कर्मचारी ने दी. सूचना पाकर वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में दो आरोपियों ने गन प्वाइंट पर वीटा बूथ में दिया लूट की वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details