पंचकूला:रामगढ़ चौकी में पड़ने वाले गांव मट्टावाला के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक ये दोनों युवक एक्टिवा पर चंडीगढ़ से बरवाला की ओर जा रहे थे. जहां रास्ते में अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी. जिसके चलते दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी.
रामगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह ने कहा कि किसी ट्रक ने इन दोनों युवकों को टक्कर मारी है लेकिन फिर भी पुलिस हादसे की जगह पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है. ताकि आरोपी वाहन चालक को जल्द पकड़ा जा सके.