गुरुग्राम: पुलिस की सोहना क्राइम यूनिट ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके नेक्सेस का भंडाफोड़ किया है. दरअसल सोहना के वार्ड नंबर 3 के रहने वाले घनश्याम के घर लाखों के सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ एक लाख 60 हजार रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.
क्राइम यूनिट सोहना ने इस सनसनीखेज वारदात में दो चोरों बॉबी और सतपाल को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. एसीपी क्राइम की माने तो दोनों चोर नशे के आदि है और घनश्याम के मकान की कई दिनों तक रेकी करने के बाद इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला था.
गुरुग्राम पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने इनके कब्जे से 4 किलो के करीब चांदी ,सोने के लाखों के आभूषण और चोरी किये गए कैश को बरामद कर इस चोरी के समान को खरीदने वाले 2 युवकों सूरज और महेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों गिरफ्तार चोरों बॉबी और सतपाल की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है.
उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी का माल खरीदने वालों की भी तफ्तीश करने में लगी है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने और कितनी वारदातों में चोरी के माल को खरीदा है.
ये भी पढ़ें:रोहतक: गांधी कैंप में दो भाइयों ने की बुजुर्ग की बेहरमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत