हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

पलवल: दो किशोरों को डंपर ने कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत - Dumper accident two teenagers died palwal

पलवल में मिट्टी से भरे एक डंपर चालक ने सड़क के किनारे खड़े दो बच्चों को कुचल दिया. जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है.

two teenagers died in road accident in palwal
पलवल में मिट्टी से भरे डंपर ने सड़क किनारे खड़े दो किशोरों को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर ही मौत

By

Published : Oct 17, 2020, 5:23 PM IST

पलवल: जिले के हसनपुर थान क्षेत्र में मिट्टी से भरे डंपर ने सड़क के किनारे खड़े दो बच्चों को कुचल दिया. जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजन की शिकायत पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी हरिओम ने बताया कि गांव कुशक निवासी राजेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीती देर शाम वो अपने पड़ोसी के साथ बाइक पर सवार होकर आकाश भट्टे पर ईंट लेने के लिए जा रहे थे. वहीं सड़क के किनारे उनके बुआ का लड़का जतिन व उसका साथी आशिक खड़े थे. जिनको देख उसने बाइक रोक ली और जतिन से बातचीत करने लगा. उसी दौरान मिट्टी से भरा डंपर आया और उसके बुआ के लड़के जतिन व आशिक को टक्कर मार दी.

पलवल में मिट्टी से भरे डंपर ने सड़क किनारे खड़े दो किशोरों को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर ही मौत

टक्कर लगने से मौके पर ही आशिक व जतिन की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर डंपर को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद के शव परिजनों के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि, मृतक 16 वर्षीय जतिन अपनी मां सोनू का एकलौता पुत्र था और सोनू का करीब 3 साल पहले किसी बात को लेकर उसके पति से तलाक हो गया. जिसके बाद वो अपने इकलौते पुत्र जतिन को अपना सहारा समझकर अपना जीवन व्यतित कर रही थी, लेकिन इस दर्दनाक हादसे में उस मां से उसकी आंखो का तारा व सहारा भी छीन गया.

ये भी पढ़ें:लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय शूटर भीमा गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details