झज्जर: बहादुरगढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हत्या, लूट और चोरी जैसी 11 संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध पिस्तौल और चार जींदा राउंड भी बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला निवासी जावेद और मोईद के रूप में हुई है.
सीआईए इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि आरोपियों ने 18-19 जुलाई की रात को खरखौदा में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में चौकीदार को गोली मारकर हत्या कर दी थी और वहां से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब 11 जगह से ट्रांसफार्मर और क्वाइल चोरी कर चुके हैं. दोनों आरोपी फिलहाल बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में रह रहे थे और यहीं से वारदातों को अंजाम देते थे.