हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

बहादुरगढ़ में अवैध हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार - अवैध हथियार बदमाश गिरफ्तार झज्जर

शनिवार को यूपी के रहने वाले दो कुख्यात बदमाशों को झज्जर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों पर लूट, हत्या और चोरी जैसी कई संगीन वारदातों को अंजाम देने के आरोप हैं.

two miscreants arrested with illegal weapon in bahadurgarh
बहादुरगढ़ में अवैध हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 25, 2020, 4:12 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हत्या, लूट और चोरी जैसी 11 संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध पिस्तौल और चार जींदा राउंड भी बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला निवासी जावेद और मोईद के रूप में हुई है.

सीआईए इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि आरोपियों ने 18-19 जुलाई की रात को खरखौदा में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में चौकीदार को गोली मारकर हत्या कर दी थी और वहां से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब 11 जगह से ट्रांसफार्मर और क्वाइल चोरी कर चुके हैं. दोनों आरोपी फिलहाल बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में रह रहे थे और यहीं से वारदातों को अंजाम देते थे.

बहादुरगढ़ में अवैध हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

सीआईए इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान इनसे और भी कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है. फिलहाल पुलिस ने इनके फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें:हिसार: सेंट्रल जेल में कैदी के पास मिले दो मोबाइल फोन, 6 कैदी के खिलाफ मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details