हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

रेवाड़ी में बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन युवकों पर की फायरिंग, दो की मौके पर ही मौत - दो युवकों की हत्या रेवाड़ी

रेवाड़ी में बदमाशों ने कार में सवार तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

two man shot dead by miscreants in rewari
रेवाड़ी में दो युवकों की दिनदहाड़े हत्या

By

Published : Jun 8, 2020, 9:26 PM IST

रेवाड़ी: सोमवार की शाम कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दूसरे कार में सवार तीन युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इस हमले में गोलियों से छलनी हुए दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड स्थित अमनगनी सोसायटी के नजदीक एक सेंट्रो कार में सवार तीन युवक दिल्ली-जयपुर हाइवे की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनका पीछा कर रही एक बलेनो कार ने पहले तो उसे टक्कर मारी. उसके बाद कार में सवार चार-पांच बदमाशों ने नीचे उतरकर उन तीनों युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

रेवाड़ी में दो युवकों की दिनदहाड़े हत्या

ये भी पढ़ें:सोहना में चोरों ने किया दो युवकों पर जानलेवा हमला

इस फायरिंग में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक घायल हो गया. टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुई बलेनो कार को वहीं छोडकर साथ में चल रही बाइक पर सवार होकर हमलावर फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी नाजनीन भसीन ने बताया कि मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अमित कुमार व गोविंद के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि मृतकों की कार पर दिल्ली की नंबर प्लेट और हमलावरों की कार पर गुरुग्राम की नंबर प्लेट लगी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह गैंगवॉर लग रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details