करनाल:ई-रिक्शा चालकों की मिली-भगत से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला सहित दो आरोपियों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया.
दरअसल 21 दिसंबर 2020 को विकास कॉलोनी की रहने वाली एक महिला नीलम ई-रिक्शा में बैठ कर करनाल मार्केट जा रही थी. उसी समय सवारी करने के दौरान किसी अज्ञात महिला ने नीलम के पर्स से उसके सोने के जेवरात और 28 हजार रुपये चोरी कर लिए गए. आरोपी महिला चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गई थी. इस संबंध में नीलम के बयान पर अज्ञात महिला के खिलाफ थाना शहर करनाल में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ई-रिक्शा चालक के साथ मिलकर देती थी वारदात को अंजाम
मामले की तफ्तीश में पुलिस ने आरोपी रजनी को गुप्त सूचना के आधार पर मेरठ रोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमाण्ड के दौरान आरोपि महिला ने खुलासा किया कि उसने वारदात को ई-रिक्शा चालक सुभाष के साथ मिलकर अंजाम दिया था.
इस तरह से देती थी वारदात को अंजाम
जिस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सुभाष को कल मेरठ रोड से वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वो अलग-अलग ई-रिक्शों में बैठकर मार्केट में घूमती रहती है और अपने साथ एक छोटा बच्चा रखती है. जैसे ही कोई महिला ई-रिक्शा में बैठती है और किराया देने के लिये पर्स खोलती है. तो उसका पर्स में रखे कीमती सामान को देख लेती है और साथ रहने वाले छोटे बच्चे के बहाने औरतों के पर्स पर कपड़ा डालकर या तो पर्स की चैन खोलकर कीमती सामान व रुपयों की चोरी कर लेती है और मौके से फरार हो जाती है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: महिला ने व्यक्ति पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
करनाल में और भी महिला चोर हैं सक्रिय
आरोपी महिला ने ये भी खुलासा किया कि उनकी ई-रिक्शा वालों के साथ सांठ-गांठ होती है और इसके बदले इनको कमीशन देती है. आरोपी सुभाष को भी कमीशन के तौर पर 15000 रुपये दिये थे. इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाली और भी महिलायें करनाल में सक्रिय हैं. जिनमें निशा,बिजली व पूजा का नाम जानती है, लेकिन उनका पता नहीं जानती है. रिमाण्ड के दौरान आरोपी महिला से चोरी किये गये जेवरात व 13000 रुपये बरामद की गई. वहीं आरोपी सुभाष से 15000 रुपये बरामद किये गये. आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया.