फतेहाबाद:टोहाना हलके के हंसेवाला गांव के पास पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 19 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी राजू पंजाब के होशियारपुर का तो वहीं दूसरा आरोपी कर्मजीत सिंह हिसार का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव हंसेवाला के पास दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है. दोनों युवक गांव चितैन के चौकीदार से गांजा लेकर आए थे और गांव स्तर पर सप्लाई कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें रंगे हाथों धर दबोचा.