सोनीपत: जिले के भदाना गांव के पास से सीआईए की टीम ने बाइक सवार दो युवकों को 670 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ मादक पदार्थ द्रव्य निरोधक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन के जांच अधिकारी मनदीप मलिक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव भदाना के पास दो युवक नशे का सामान लेकर खड़े हैं. जिसके बाद सीआईए की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा. छापेमारी में सीआईए ने दोनों आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया.
सोनीपत में 670 ग्राम अफीम के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार जब उनकी जांच की गई. तो उनके कब्जे से 670 ग्राम अफीम बरामद हुई. दोनों की पहचान प्रदीप व राजेश निवासी भदाना के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वो इसे ग्वालियर से एक लाख रुपये में लेकर आए थे और दोनों ये काम पिछले 2 महीनों से कर रहे हैं. पुलिस द्वारा दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. दोनों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार