पलवल:जिले के उपमंडल होडल में आए दिन किसी न किसी वजह से गायों की मौत हो रही है. रविवार को फिर होडल की राबिया पट्टी में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से बिजली के करंट से दो गायों की मौत हो गई. पट्टी के लोगों ने कहा की बिजली विभाग ने जमीन में ही ट्रांसफार्मर लगाए हुए हैं. जिस वजह से गायों की मौत हुई है. लोगों ने कहा कि अगर बिजली विभाग अभी भी नहीं चेता तो आगे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण ट्रांसफॉर्मर के आसपास किसी प्रकार की तार फैंसिंग नहीं की गई है. जिस वजह से गाएं इन तारों की चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि शहर में जमीन पर रखे ट्रांसफॉर्मर को खंभों पर लगाया जाए या जमीन पर रखे ट्रांसफॉर्मर के आसपास तार फैंसिंग कराई जाए.
मेरे सांवरिया संकीर्तन सेवा संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम वशिष्ठ ने कहा की उन्होंने लगभग एक दर्जन सदस्यों के साथ मिलकर गौसेवा टोली बनाई हुई है. उन्हें शहर तथा आसपास के क्षेत्र में जहां भी बीमार,असहाय या दुघर्टनाग्रस्त गौवंश की सूचना मिलती है. वो अपनी टीम के सदस्यों के साथ उपचार कराने पहुंच जाते हैं.