भिवानी: शहर के एक व्यापारी से हुई लूट की घटना में आरोपी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पकड़े गए आरोपी की पहचान राम, संदीप उर्फ गोलिया के रूप में हुई है. तीनों आरोपी हालुवास गांव के रहने वाले हैं.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी के एक व्यापारी जय भगवान ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि 27 अक्टूबर की शाम को वो अपनी दुकान से घर जा रहे थे. इसी दौरान बावड़ी गेट के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लड़कों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और उनके रुपये लेकर भाग गए.