करनाल: जिला पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदातों में संलिप्त अंतरराज्यीय गैंग के दो स्नैचरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल पुलिस ने 19 जनवरी को एक आरोपी नरेश कुमार निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई. जिसे अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.
पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा हुआ कि नरेश अपने दूसरे साथी लक्ष्मण के साथ मिलकर करनाल में चेन स्नैचिंक की कुल चार वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी लक्ष्मण को भी 23 जनवरी को मेरठ रोड से गिरफ्तार कर लिया.
महिलाओं को बनाते थे निशाना
जब पुलिस ने दोनों से एक साथ पूछताछ की तो पता चला कि दोनों आरोपी आमतौर पर महिलाओं को निशाना बनाते थे. आरोपी घर के बाहर गले में चेन पहनकर खड़ी महिलाओं से किसी झूठा नाम-पता पूछने के बहाने बातों में उलझा लेते थे और गले से चेन छीनकर मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो जाते थे.
एक आरोपी पानीपत न्यायालय द्वारा किया गया है भगोड़ा घोषित
पुलिस जांच में ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी नरेश ने अकेले पानीपत में 6 और अंबाला में एक चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. इन मामलों में नरेश कुमार पहले भी गिरफ्तार हो चुका था और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था, लेकिन कोर्ट में पेशी पर ना जाकर बेल जंपर हो चुका था. जिसे पानीपत न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया है.