हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

रेवाड़ी: आदित्य हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, 2019 में दिया था वारदात को अंजाम - आदित्य हत्याकांड दो आरोपी गिरफ्तार रेवाड़ी

रेवाड़ी की सती कॉलोनी में आपसी रंजिश के चलते गोली लगने से हुई आदित्य नामक युवक की हत्या के मामले में रेवाड़ी शहर थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. आदित्य की 24 मई 2019 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

two accused arrested in Aditya murder case in rewari
आदित्य हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2021, 9:58 PM IST

रेवाड़ी:शहर के सती कॉलोनी में आपसी रंजिश के चलते हुई आदित्य नाम के युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन व प्रवीण उर्फ बिंदर के रूप में हुई है. बता दें कि, इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार 24 मई 2019 की रात गांव आसलवास के दो युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर नई वाली चौक की तरफ से आ रहे थे. गाड़ी को साइड नहीं देने पर मैच गैंग के कुछ सदस्यों ने दोनों युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था.

इसका बदला लेने के लिए उसी रात धमाल सुखबीर, व आसलवास के पूर्व सरपंच धर्मपाल के अलावा कई अन्य लोग भी सती कॉलोनी पहुंच गए. जहां पहले से खडे़ मैच गैंग के सदस्य आदित्य राव की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कई आऱोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें: करनाल: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में संलिप्त दो अन्य आरोपी अमन पुत्र भीम सिंह व प्रवीण उर्फ बिंदर पुत्र नरेश निवासी कसोला जिला रेवाड़ी को आज माननीय अदालत में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details