हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

गुरुग्राम: हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - गुरुग्राम हांगकांग मार्केट में लूट

28 सितंबर 2019 को गुरुग्राम के हांगकांग बाजार से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

two accused arrested for robbery in hong kong market in gurugram
गुरुग्राम में हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2020, 8:38 PM IST

गुरुग्राम:सेक्टर 56 के हांगकांग बाजार सेहथियार के बल पर मोबाइल फोन, नगदी और कार लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों को वाटिका चौक से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और लूटी हुआ कार को बरामद किया है.

क्या है मामला ?

घटना 28 सितंबर 2019 की है. जब यह महिला अपने बच्चे के साथ सेक्टर 56 के हांगकांग बाजार पहुंची. वहां पहुंचकर एसआरएस मॉल के अंदर कुछ सामान खरीदने के लिए गई. महिला समान लेकर जब वापस तकरीबन 20 से 25 मिनट बाद लौटकर अपने कार में बैठ गई.

महिला के कार में बैठते ही घात लगाए दो बदमाश हथियार लेकर आए. जिसमें से एक बदमाश पीछे की सीट पर बैठ गया और महिला के बगल वाली सीट पर. दोनों बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर मां बेटे से पैसे, मोबाइल और कार लेकर फरार हो गए.

गुरुग्राम में हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में एसीपी प्रितपाल सिंह ने कहा कि इस घटना की शिकायत गुरुग्राम पुलिस को उसी दिन दे दी गई थी. जिसके बाद से पुलिस पिछले 6 महीने से लगातार इन दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. जिनको पुलिस ने अब जाकर वाटिका चौक से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़िए :फरीदाबाद: CORONA के चलते होटल इंडस्ट्री का हुआ बुरा हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details