हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

रेवाड़ी: मनचंदा सोसायटी में IPL मैच पर सट्टा लगाते दो सटोरिए गिरफ्तार - मनचंदा सोसायटी आईपीएल मैच सट्टा आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो लोगों को रेवाड़ी सीआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों रुपये की नकदी और लैपटॉप बरामद किया है.

two accused arrested for betting on IPL match in manchanda society rewari
रेवाड़ी के मनचंदा सोसाइटी में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2020, 10:49 PM IST

रेवाड़ी:सीआईए की टीम ने आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले मनचंदा सोसायटी निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान कराना सिंह व ओम प्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके कब्जे 571900 रुपये की नगदी व सामान बरामद किया है.

दरअसल सीआईए को सूचना मिली कि शहर की मनचंदा सोसाइटी के एक फ्लैट में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा है. ये कार्य ओमप्रकाश उर्फ शम्मी व्याकरण सिंह अपने फ्लैट पर कर रहे हैं. डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व में गठित सीआईए टीम ने उस स्थान पर दबिश देकर दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जिनके कब्जे से नकदी के साथ साथ 12 मोबाइल फोन, एक एलईडी और एक लैपटॉप भी बरामद किया है.

रेवाड़ी के मनचंदा सोसाइटी में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो आरोपी गिरफ्तार

डीएसपी अमित भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली बनाम केकेआर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. सीआईए रेवाड़ी ने आरोपियों के कब्जे से नगदी व 12 मोबाइल फोन, एक एलईडी, एक लैपटॉप और दो कॉपी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:मुरथल में गाड़ी लुटेरों का आतंक, ढाबे पर खाने के शौकीनों को बनाते हैं निशाना!

ABOUT THE AUTHOR

...view details