रेवाड़ी:सीआईए की टीम ने आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले मनचंदा सोसायटी निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान कराना सिंह व ओम प्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके कब्जे 571900 रुपये की नगदी व सामान बरामद किया है.
दरअसल सीआईए को सूचना मिली कि शहर की मनचंदा सोसाइटी के एक फ्लैट में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा है. ये कार्य ओमप्रकाश उर्फ शम्मी व्याकरण सिंह अपने फ्लैट पर कर रहे हैं. डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व में गठित सीआईए टीम ने उस स्थान पर दबिश देकर दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जिनके कब्जे से नकदी के साथ साथ 12 मोबाइल फोन, एक एलईडी और एक लैपटॉप भी बरामद किया है.