हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

फरीदाबाद में बदमाशों ने किया तीन युवकों का अपहरण, पुलिस को छुड़ाया - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

फरीदाबाद में बदमाशों ने तीन युवकों का अपहरण कर लिया. पुलिस की मुस्तैदी के चलते तीनों युवकों को छुड़ा लिया गया. वहीं दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

three youths kidnapped in Faridabad
फरीदाबाद में बदमाशों ने किया तीन युवकों का अपहरण

By

Published : Nov 6, 2020, 8:20 PM IST

फरीदाबाद:जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला डबुआ का है. जहां हथियार के बल पर बदमाशों ने तीन तीन युवकों का अपहरण कर लिया और उनकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. पीड़ितों की पहचान प्रदीप, हरिओम और साहिल के रूप में हुई है.

अपहरण की सूचना मिलने के बाद फरीदाबाद पुलिस अलर्ट हुई और गाड़ी का पीछा करते हुए दो बदमाशों को पाली भांकरी इलाके से गाड़ी और हथियार सहित राउंडअप करते हुए तीनों अपहृत युवकों को सकुशल छुड़ा लिया. फिलहाल पीड़ितों का सिविल अस्पताल बादशाह खान में ईलाज चल रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

फरीदाबाद में बदमाशों ने किया तीन युवकों का अपहरण

लाठी और रॉड से अपहरणकर्ताओं ने की पीटाई

पीड़ित साहिल ने बताया कि सबसे पहले बदमाशों ने उसे देर रात लगभग 1:30 बजे के करीब उसके ऑफिस से ही हथियार के बल पर अपहरण कर लिया और उसे कहीं खेतों में ले जाकर रात भर उसकी पिटाई की. जिसके बाद उन्होंने उससे कहा कि वो फोन कर अपने अन्य साथियों को बुलाए. साहिल के मुताबिक उसने प्रदीप को फोन कर डबुआ मंडी इलाके में बुलाया. जिसके साथ उसका साथी हरिओम भी था. बदमाश साहिल को अपनी गाड़ी में बिठा कर डबुआ ले गए. जिनमें से दो ने उसे गाड़ी में ही हथियार के बल पर काबू करके रखा और उसके दोनों दोस्तों को डबुआ मंडी से हथियार के बल पर उठा लिया और गाड़ी में डालकर फरार हो गए.

पीड़ितों ने बताया कि उन्हें बचाने के लिए मंडी में कुछ लोग आए थे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखा दिया. जिसके चलते लोग उन्हें छुड़ाने में कामयाब नहीं हुए. फिर आरोपी उन्हें गाड़ी में लेकर बड़खल चौक की तरफ गए और उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी.

मांगी 50 हजार की फिरौती

पीड़ितों ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें भांकरी इलाके के खेतों में ले गए और वहां उतारकर उन्हें लाठी डंडों और रॉड से बुरी तरह पीटा और उनसे 50000 की फिरौती मांगी. इसके बाद बदमाशों ने उनसे कहा कि तुम्हें ऑफिस पर ले जाकर और मारेंगे. ये कहते हुए उन्होंने फिर गाड़ी में डाल लिया और चल दिये. तभी कुछ दूरी पर सीआईए की गाड़ी उनकी गाड़ी के सामने आ गई. जिसके बाद बदमाशों ने सीआईए की गाड़ी में टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया.

पुलिस ने मुस्तैदी से सभी अपहृत युवकों को छुड़ाया

इस मामले में डबुआ थाना एसएचओ संदीप के मुताबिक वो डबुआ मंडी की तरफ से निकले थे कि तभी उन्हें फोन पर दो युवकों का डबुआ मंडी से अपहरण करने की सूचना मिली. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल रूम और उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने फरीदाबाद की सीआईए और पुलिस को अलर्ट कर इस गाड़ी को राउंडअप करने के निर्देश दिए.

जिस पर सीआईए ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों की गाड़ी को भाकरी पाली इलाके से पीछा कर राउंड अप कर लिया और तीनों युवकों को छुड़ा लिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान करन फागना और योगेश जाट के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: राजपुर गांव में आपसी विवाद दो पक्षों में चली गोली, एक युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details