गुरुग्राम: साइबर सिटी पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टे से जुड़े बड़े नेक्सेस का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल क्राइम यूनिट सेक्टर 17 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की मुम्बई और दिल्ली के मैच पर लाखों का सट्टा खिलाया जा रहा है.
इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच ने सेक्टर 66 की एम.आर सोसाइटी में रेड कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर सट्टे से जुड़े बड़े काले कारोबार का खुलासा कर दिया. क्राइम ब्रांच ने अनिल ,रोहित जो कि राजस्थान के रहने वाले है. जबकि अनिल थापा जो कि नेपाल का रहने वाला है को मौके से गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
पुलिस की माने तो पकड़े गए आरोपी इतने शातिर है कि गुरुग्राम की लोकेशन में बैठ राजस्थान के इलाकों में बड़े तौर पर सट्टे के काले करोबार को चला रहे थे. पुलिस ने उन लोगो के कब्जे से ब्रीफकेस में फिट 25 मोबाइल फोन ,ब्रीफकेस में सेट रिसीवर ,लैपटॉप व अन्य सामान बरामद कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.