पंचकूला: क्राइम ब्रांच 26 की पुलिस टीम ने 2 क्विंटल 30 किलो चुरा पोस्त के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों तस्करों से पुलिस ने लाखों रुपये के चुरा पोस्त के साथ साथ दो ट्रकों को भी कब्जे में लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी भीम सिंह ने कहा कि क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग गुजरात से दो ट्रकों में नशीला पदार्थ भरकर ला रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों ट्रकों को काबू कर लिया.
2 क्विंटल 30 किलो नशीले पदार्थ के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार जांच अधिकारी ने बताया कि जब ट्रकों की जांच की गई तो एक ट्रक से 30 किलो ग्राम चुरा पोस्त और दूसरे ट्रक से 2 क्विंटल चुरा पोस्त बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों में सवार कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए एक आरोपी का नाम राम कुमार है. जिससे दो क्विंटल चुरा पोस्त बरामद किया गया है. वहीं दूसरे और तीसरे आरोपी का नाम भोला और संदीप है. जिनसे पुलिस ने 30 किलो चुरा पोस्त बरामद किया है.
जांच अधिकारी भीम सिंह ने बताया कि आरोपी राम कुमार के खिलाफ सेक्टर 20 थाने में और भोला, संदीप के खिलाफ चंडी मंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें:सोनीपत: कालूपुर गांव में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या