हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

यमुनानगर: पांजूपुर इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कर्मचारियों से लूटा कैश बैग - पांजूपुर इलाका फाइनेंस कर्मचारी लूट यमुनानगर

यमुनानगर के पांजूपुर इलाके में फाइनेंस का काम करने वाले दो लोगों के साथ हथियार के दम पर लूट का मामला सामने आया है. पुलिस पीड़ितों के बयान पर केस दर्ज कर जांच कर रही है.

three miscreants looted cash bags from finance employees in yamunanagar
पांजूपुर इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कर्मचारियों से लूटा कैश बैग

By

Published : Jan 20, 2021, 5:28 PM IST

यमुनानगर: जिले में बदमाश आए दिन बेखौफ होते जा रहे हैं. जहां हाल ही में एक आढ़ती को घायल कर बदमाशों ने 9 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए थे. तो वहीं अब लूट का ताजा मामला पांजूपुर इलाके से सामने आया है. जहां दो फाइनेंस कर्मचारियों के साथ बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फाइनेंस कर्मी शिवम और रोहित ने बताया कि वो लोग एक बैंक का फाइनेंस जमा करने का काम करते हैं. वो लोग जठलाना से फाइनेंस इकठ्ठा कर यमुनानगर की तरफ आ रहे थे. जब वो पांजूपुर इलाके के नहर की पटरी के पास पहुंचे. तो बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया और हथियार दिखाकर उनके बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में करीब 47 हजार रुपये थे.

पांजूपुर इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कर्मचारियों से लूटा कैश बैग

ये भी पढ़ें: पानीपत: दोस्त ने चैलेंज देकर दोस्त को मारी गोली, घायल को कराया गया अस्पताल में भर्ती

वहीं पुलिस ने बताया कि यमुनानगर के पांजूपुर इलाके में फाइनेंस का काम करने वाले दो लोगों के साथ हथियार के दम पर लूट का मामला सामने आया है. जैसे ही पुलिस को लूट की सूचना मिली. वो सीआईए स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. मामले में पीड़ितों के बयान पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details