पलवल: होडल थान पुलिस ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इन तीनों आरोपियों पर रास्ते में चलती महिलाओं से चेन छीनने का भी आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
मामले के बारे में बताते हुए पुलिस जांच अधिकारी यशपाल ने कहा कि 22 सी मोहल्ले की रहने वाली अनीता नाम की महिला ने शिकायत दी कि रात के समय तीन बदमाश उनके मकान में घुस गए. लेकिन सूझबूझ की वजह से आरोपी किसी घटना को अंजाम नहीं दे सके. घर में घुसने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम दुष्यंत, रवि उर्फ लल्ली और मनोज है. ये तीनों गढ़िया मोहल्ला होडल के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि दुष्यंत नीमका जेल में हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है. लेकिन आरोपी 42 दिन पहले ही जेल से पैरोल पर बाहर आया था. लेकिन बाहर आते ही इसने फिर से वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था.