हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

पलवल: आधा दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - पलवल क्राइम न्यूज

होडल पुलिस ने शहर में आधा दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों अपराधी गढ़िया के मोहल्ला होडल के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां से तीनों को न्यायालय ने जेल भेज दिया.

three miscreants arrested in loot case in palwal
three miscreants arrested in loot case in palwal

By

Published : May 26, 2020, 9:52 PM IST

पलवल: होडल थान पुलिस ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इन तीनों आरोपियों पर रास्ते में चलती महिलाओं से चेन छीनने का भी आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

मामले के बारे में बताते हुए पुलिस जांच अधिकारी यशपाल ने कहा कि 22 सी मोहल्ले की रहने वाली अनीता नाम की महिला ने शिकायत दी कि रात के समय तीन बदमाश उनके मकान में घुस गए. लेकिन सूझबूझ की वजह से आरोपी किसी घटना को अंजाम नहीं दे सके. घर में घुसने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आधा दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम दुष्यंत, रवि उर्फ लल्ली और मनोज है. ये तीनों गढ़िया मोहल्ला होडल के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि दुष्यंत नीमका जेल में हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है. लेकिन आरोपी 42 दिन पहले ही जेल से पैरोल पर बाहर आया था. लेकिन बाहर आते ही इसने फिर से वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था.

सब इंस्पेक्टर यशपाल ने बताया कि जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने कई अन्य वारदातों को भी अंजाम देने की बात कबूली है. जिसमें एक महिला से चेन लूट और होडल डाडका रोड पर एक युवक से एक हजार रुपये की लूट की घटना भी शामिल है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महिला की सोने की चेन और लूटे गए एक हजार रुपये बरामद कर लिए हैं.

सब इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों ने शहर में आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि दुष्यंत और रवि उर्फ लल्ली को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और मनोज को अदालत से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि लूटी गई बाइक को आरोपी से बरामद किया जा सके.

इसे भी पढ़ें:पानीपत: शराब पीकर दोस्तों में झगड़ा, बिल्डिंग से गिरने से एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details