नूंह:रोजका मेव मेंचार जुलाई को गन प्वाइंट पर मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये की नकदी छीनकर भागने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और छीनी गई नगदी भी बरामद कर ली है.
दरअसल चार जुलाई को निसार नाम के एक व्यक्ति से तीन अज्ञात आरोपियों ने बंदूक की नोक पर एक मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. जिस संबंध में पीड़ित निसार ने थाना रोजका मेव में मुकदमा दर्ज कराया था. जिस संबंध में रोजका मेव थाने के जांच सहायक सुरजीत सिंह ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.
पांच जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी रवि निवासी नूंह और अशोक निवासी राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक नाबालिग आरोपी को संरक्षण में ले लिया. आरोपियों से मुकदमें के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: 20 वर्षीय मानसी तीन दिन से थी लापता, अब गांव के ही तालाब में मिला शव
सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मोबाइल फोन और पांच हजार की नगदी बरामद कर ली गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.