हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपत: गुड़ को घोलकर देसी शराब बनाने की थी तैयारी, तीन गिरफ्तार

सोनीपत में अवैध रूप से देसी शराब बेचने और बनाने मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

three accused arrested for making illegal liquor in sonipat
सोनीपत के शामड़ी गांव में गुड को घोलकर देशी शराब बनाने की थी तैयारी, तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 7, 2020, 7:24 PM IST

सोनीपत:जिले में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिसके बाद सोनीपत जिला पुलिस हरकत में है. पुलिस लगातार अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

शनिवार की शाम पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला शामड़ी गांव का है. जहां पुलिस ने छापेमारी कर खेतों से 25 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की है. जिसमें दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

सोनीपत के शामड़ी गांव में गुड को घोलकर देशी शराब बनाने की थी तैयारी, तीन आरोपी गिरफ्तार

गुड़ घोलकर तैयार की जा रही थी शराब

सदर थाना प्रभारी करमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शामड़ी गांव में अवैध शराब बनाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर रेड की. तो वहां पर ईंट भठ्ठे के पास गन्ने के खेतों में दारू का ड्रम पड़ा हुआ मिला. जसमें अवैध दारू भरा हुआ था. उन्होंने बताया कि इस ड्रम में 25 लीटर देसी दारी थी. जो गुड़ घोलकर तैयार की जा रही थी.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दारू को जब्त कर लिया और इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान अनिल और देवेंद्र के रूप में हुई है. दोनों शामड़ी गांव के रहने वाले हैं. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने खानपुर कलां गांव में अवैध रूप से खुदरा दारू बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गैर कानूनी तरीके से देसी और अंग्रेजी दारू बेच रहा था.

बता दें कि सोनीपत जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अभी भी कई अन्य व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला पानीपत जिले में भी मिला है. जहां लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.

सोनीपत के गुमड़ गांव में ही जहरीली शराब पीने की वजह से 5 लोगों की अधिकारिक तौर पर मौत हो चुकी है. वहीं ग्रामीणों के मुताबिक शराब पीने की वजह से पिछले पांच दिनों में 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: गुमड़ गांव में जहरीली शराब सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details