गुरुग्राम:शहर के गोल्फ कोर्स रोड पर ब्लेड मारकर कंपनी कर्मचारी से तीन लाख नगदी लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर गुरुग्राम पुलिस पूछताछ कर रही है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से लूटी गई रकम बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 20 जून को हुई वारदात के बाद से ही पुलिस की अपराध शाखा सोहना यूनिट बदमाशों के पीछे लगी हुई थी. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपियों को सोहना के दौला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान सोहना निवासी आजाद कृष्ण, मुरारी और सोहना चुंगी नंबर 1 निवासी प्रवीण के रूप में हुई है.