हिसार: हांसी दड़ा बाजार में स्थित एक जनरल स्टोर मालिक से दस लाख रुपये की फिरौती मांगने और फिरौती ना देने पर उसके घर के बाहर हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी हांसी के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान कृष्ण, सुनिल और भीम के रूप में हुई है. तीनों आरोपियों पर पहले भी लड़ाई-झगड़े, मारपीट और हथियार संबंधित कई मामले दर्ज हैं.
डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि चार दिन पहले एक जनरल स्टोर मालिक से दस लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी और उसके बाद उनके घर पर डराने के लिए हवाई फायर किए गए थे. इस मामले में सिटी पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बुधवार शाम को हांसी सीआईए की टीम को सूचना मिली की ये लोग हिसार में सिरसा बाईपास पर हैं. जिसके बाद सीआईए टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए तीनों युवक कृष्ण ,सुनील और भीम हांसी के रहने वाले हैं और तीनों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है.