हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

वाहनों की जांच कर रही पुलिस पर कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, तीन बदमाश गिरफ्तार - चरखी दादरी में बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग

चरखी दादरी में वाहनों की जांच कर रही पुलिस पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में पुलिस टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया. इसी दौरान बदमाशों की कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार तीन बदमाशों को धर दबोचा. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए.

three accused  arrested after firing on the police in dadri
वाहनों की जांच कर रही पुलिस पर कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग

By

Published : Dec 28, 2019, 11:30 PM IST

चरखी दादरी:पुलिस द्वारा की जा रही वाहनों की चेकिंग के दौरान गांव सांवड़ के टी-प्वॉइंट पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में पुलिस टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया. इसी दौरान बदमाशों की कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार तीन बदमाशों को धर दबोचा. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए.

वाहनों की जांच कर रही पुलिस पर कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग

सेंट्रो कार में सवार थे पांच बदमाश
जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर बौंद कलां पुलिस थाना के एएसआई कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ बीती रात दादरी-रोहतक रोड पर गांव सांवड़ में नाकाबंदी कर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक सेंट्रो कार दादरी से रोहतक की ओर जा रही थी. जिसको पुलिस की टीम ने जांच के लिए रोकना चाहा. लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर बैरिकेट्स तोड़ कर भागने लगे. फायरिंग में पुलिस टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए.

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम: दुकान पर फायरिंग करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

मामले के बारे में डीएसपी बली सिंह ने बताया कि संट्रो कर सवार अपराधिक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को काबू कर लिया. जबकि दो भागने में सफल हो गए. कार सवार बदमाशों से दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस सहित एक खाली बरामद किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही फरार बदमाशों को काबू कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details