चरखी दादरी:पुलिस द्वारा की जा रही वाहनों की चेकिंग के दौरान गांव सांवड़ के टी-प्वॉइंट पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में पुलिस टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया. इसी दौरान बदमाशों की कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार तीन बदमाशों को धर दबोचा. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए.
सेंट्रो कार में सवार थे पांच बदमाश
जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर बौंद कलां पुलिस थाना के एएसआई कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ बीती रात दादरी-रोहतक रोड पर गांव सांवड़ में नाकाबंदी कर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक सेंट्रो कार दादरी से रोहतक की ओर जा रही थी. जिसको पुलिस की टीम ने जांच के लिए रोकना चाहा. लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर बैरिकेट्स तोड़ कर भागने लगे. फायरिंग में पुलिस टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए.