झज्जर: बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में एटीएम को लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है. चोरों ने एटीएम मशीन को काटने से पहले सीसीटीवी पर स्प्रे भी किया. स्प्रे की ये तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. उसके बाद सीसीटीवी में कुछ नहीं दिखा.
गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी की कोशिश नाकाम
चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश भी की लेकिन काटने में कामयाब नहीं हो पाए. जिसके कारण एटीएम में रखा बैंक का पैसा चोरी नहीं हो पाया. मामले के बारे में पुलिस जांच अधिकारी दयानन्द ने बताया कि एटीएम बूथ पर कोई गार्ड नहीं था. जिसके कारण चोर बिना किसी डर के एटीएम का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए और चोरी करने की कोशिश की.