हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

चोरों के हौसले बुलंद, डीएसपी ऑफिस के पास लगे एटीएम से उड़ाए लाखों रुपये - एटीएम को निशाना बनाया

पलवल के होडल में डीएसपी ऑफिस से कुछ कदमों की दूरी पर लगे एक एटीएम से चोरों ने 11 लाख रुपये उड़ा दिए. ये चोरी एटीएम को काटकर की गई.

गैस कटर से ATM काट 11 लाख रुपये चुरा ले गए चोर

By

Published : Jul 23, 2019, 10:26 PM IST

पलवल: हरियाणा में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार चोरों ने होडल के पुन्हाना चौक पर लगे एसबीआई एटीएम को निशाना बनाया है. बैंक कर्मी ने बताया कि चोर 11 लाख रुपये चुराकर ले गए हैं. चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे मारने के बाद एटीएम को गैस कटर से काट दिया और नकदी को लेकर फरार हो गए.

देखें वीडियो: गैस कटर से ATM काट 11 लाख रुपये चुरा ले गए चोर

बता दें कि पुन्हाना चौक से कुछ कदमों की दूरी पर डीएसपी ऑफिस भी है. चोरों ने एटीएम से नकदी चुरा कर पुलिस को चुनौती दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम जांच में जुट गई है. आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जिससे चोरों का पता चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details