नूंह: रास्ता रोककर हथियारों के बल पर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे दो बदमाशों को तावडू सीआईए ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने विभिन्न राज्यों में एटीएम काटने और लूट के करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और एक जिंदा रौंद बरामद हुआ है.
दरअसल 18 सितंबर की रात तावडू सीआईए प्रभारी राकेश कुमार अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान केएमपी पुल घुलावट पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लड़के चाहलका रोड पर पहाड़ी में राहगीरों के आगे मोटरसाइकिल लगाकर अवैध हथियारों के बल पर लूटने की योजना बना रहे हैं.
सूचना मिलते ही टीम के एक कर्मचारी को मोटरसाइकिल पर सवार करके रवाना कर दिया गया और सरकारी गाड़ी की लाइट बंद कर पुलिस मोटरसाइकिल के पीछे-पीछे चलते हुए चाहलका रोड पर पहुंचे. तभी झाड़ियों के पीछे से दो लड़कों ने अपनी मोटरसाइकिल को पुलिस की मोटरसाइकिल के आगे लगा दिया. जिसके बाद दोनों युवकों में से एक युवक ने पुलिस कर्मचारी के उपर पिस्तौल तान दिया और दूसरा पुलिसकर्मी को मोटरसाइकिल से नीचे उतारने लगा.