पलवल: होडल बस स्टैंड के पास बिजली पोल के सपोर्ट वाले जीआई तार में करंट आने से एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र सौंदहद गांव का रहने वाला था. छात्र अपने मामा के साथ बाजार में सामान लेने आया था. तभी वो जीआई तार की चपेट में आ गया.
मृतक के मामा कांता प्रसाद ने बताया कि वो अपने 15 वर्षीय भांजे लोकेश के साथ अपने घर से बाजार में सामान लेने के लिए आया हुआ था. जब वो सामान ले रहा था, उसी समय दुकान के साथ में लगे बिजली पोल के सपोर्ट वाले जीआई तार से उसके भांजे लोकेश का हाथ लग गया. जिसके बाद उसको जोरदार करंट लगा और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में लोकेश को उपमंडल नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया.