हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपत में दस हजार का इनामी बदमाश काबू, हत्या के आरोप में था फरार - सोनीपत एसटीएफ इनामी बदमाश गिरफ्तार

सोनीपत एसटीएफ ने हत्या के आरोप में फरार दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

sonipat stf arrests ten thousand rewarded gangster
सोनीपत एसटीएफ ने दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया काबू

By

Published : Sep 21, 2020, 8:08 PM IST

सोनीपत:एसटीएफ सोनीपत ने सोमवार को हत्या की वारदात में संलिप्त दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्याम के रूप में हुई है और ये यूपी के बागपत का रहने वाला है.

एसटीएफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक सतीश देशवाल ने बताया कि एसटीएफ सोनीपत की टीम अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में बागपत की बहालगढ़ की सीमा में मौजूद थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश एवं उद्घोषित अपराधी श्याम घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्रवाई करते हुये बदमाश को धर दबोचा गया.

उन्होंने बताया कि श्याम ने वर्ष 2012 में अपने साथियों के साथ मिलकर लीली पुत्र गोपी निवासी पलवल के किसान की हत्या कर ट्रैक्टर लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात का थाना सदर पलवल में अभियोग दर्ज किया गया. जिसके बाद न्यायालय द्वारा इसे साल 2012 में फरार आरोपी घोषित किया गया था.

पुलिस ने इस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तार आरोपी के साथी राधे निवासी बागपत यूपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार आरोपी ने वर्ष 2006 में थाना चांदहट जिला पलवल में एक और हत्या व लूट की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है.

ये भी पढ़ें:मकान मालिक का लड़का युवती से कराना चाहता था हनीट्रैपिंग, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details