हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

जहरीली शराब मामला: 7 अलग-अलग थानों में FIR दर्ज और 7 लोग गिरफ्तार - सोनीपत क्राइम न्यूज

सोनीपत पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए अलग-अलग थानों में सात एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

sonipat police arrested 7 illegal liquor traders in poisonous liquor case
सोनीपत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात अवैध शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2020, 9:03 PM IST

सोनीपत:जिले में जहरीली शराब पीने के चलते 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद सोनीपत जिला प्रशासन लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस रहा है. ईटीवी भारती की टीम ने इस मुद्दे को बड़ी प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद सोनीपत पुलिस एक्शन मोड में आई और गुरुवार को एक के बाद एक अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अब तक अवैध शराब बिक्री मामले में सात एफआईआर भी दर्ज की है.

दरअसल सोनीपत के मयूर विहार कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, इंडियन कॉलोनी और अन्य 12 कॉलोनियों में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जैसे ही ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया. तो सोनीपत पुलिस की नींद टूटी और प्रशासन के आला अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गए और परत दर परत मामले में खुलासे होते गए.

सोनीपत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात अवैध शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार

बुधवार देर रात सोनीपत पुलिस और सीएम फ्लाइंग की टीम में गांव दातारपुर और खरखौदा में अवैध शराब की फैक्ट्रियों पर छापा मार कर करते हुए वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान और शराब बरामद की.

इस पूरे मामले में सोनीपत डीएसपी रविंद्र कुमार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया को बताया कि हमने इस पूरे मामले में सात एफआईआर दर्ज की और सातों एफआईआर में 7 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. जिसमें से एक सिविल लाइन एफआईआर में हमने एक महिला को और एक राजू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से शराब और 14 लाख रुपये बरामद हुए हैं.

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में अभी तक साथ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और कईयों की गिरफ्तारी होनी बाकी है. इस पूरे मामले में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जा रही है और पुलिस लगातार तत्परता से कार्रवाई कर रही है. सोनीपत पुलिस का मुख्य उद्देश्य सभी आरोपियों की गिरफ्तार करना और उनको सजा दिलवानी है.

उन्होंने बताया कि गांव नैना ततारपुर में जो शराब फैक्टरी पर हम ने छापामार कार्रवाई की थी. उसमें हमने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

जहरीली शराब पीने से अब तक 20 से ज्यादा की हुई मौत

बता दें कि सोनीपत जिले में जहरीली शराब पीने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अभी भी कई अन्य व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला पानीपत जिले में भी मिला है. जहां लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:कथित जहरीली शराब से मौत मामलाः ईटीवी भारत की खबर का असर, एसएचओ सस्पेंड

ये भी पढ़ें:खरखौदा में अवैध शराब बनाते हुए एक युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:सोनीपत में जहरीली शराब से 5 दिन में 25 लोगों की मौत ! श्मशान घाट पर बढ़ी शवों की संख्या

जहरीली शराब पीने से मौतों के बाद राज्य में राजनीति भी तेज हो गई है. हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने इस घटना पर दुख जताते हुए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब माफिया पूरे जोरों पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है.

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब पर आमने-सामने नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी सीएम!

ABOUT THE AUTHOR

...view details