सोनीपत:जिले में जहरीली शराब पीने के चलते 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद सोनीपत जिला प्रशासन लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस रहा है. ईटीवी भारती की टीम ने इस मुद्दे को बड़ी प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद सोनीपत पुलिस एक्शन मोड में आई और गुरुवार को एक के बाद एक अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अब तक अवैध शराब बिक्री मामले में सात एफआईआर भी दर्ज की है.
दरअसल सोनीपत के मयूर विहार कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, इंडियन कॉलोनी और अन्य 12 कॉलोनियों में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जैसे ही ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया. तो सोनीपत पुलिस की नींद टूटी और प्रशासन के आला अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गए और परत दर परत मामले में खुलासे होते गए.
बुधवार देर रात सोनीपत पुलिस और सीएम फ्लाइंग की टीम में गांव दातारपुर और खरखौदा में अवैध शराब की फैक्ट्रियों पर छापा मार कर करते हुए वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान और शराब बरामद की.
इस पूरे मामले में सोनीपत डीएसपी रविंद्र कुमार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया को बताया कि हमने इस पूरे मामले में सात एफआईआर दर्ज की और सातों एफआईआर में 7 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. जिसमें से एक सिविल लाइन एफआईआर में हमने एक महिला को और एक राजू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से शराब और 14 लाख रुपये बरामद हुए हैं.
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में अभी तक साथ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और कईयों की गिरफ्तारी होनी बाकी है. इस पूरे मामले में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जा रही है और पुलिस लगातार तत्परता से कार्रवाई कर रही है. सोनीपत पुलिस का मुख्य उद्देश्य सभी आरोपियों की गिरफ्तार करना और उनको सजा दिलवानी है.
उन्होंने बताया कि गांव नैना ततारपुर में जो शराब फैक्टरी पर हम ने छापामार कार्रवाई की थी. उसमें हमने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.