गुरुग्राम:सोहना सिटी थाना पुलिस ने दो नशा तस्करों को काबू करने में सफलता पाई है. पुलिस को दोनों तस्करों के पास से करीब 29 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार काबू किए गए दोनों आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की दो युवक एक स्विफ्ट कार में तावडू की तरफ से गांजा भरकर ला रहे है. जिसे बेचने के लिए फरीदाबाद की तरफ लेकर जायेंगे. अगर सोहना के अंबेडकर चौक पर नाकाबंदी की जाए तो दोनों नशा तस्करों को काबू किया जा सकता है.
सोहना पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया काबू उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए अम्बेडकर चौक पर नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरु कर दिया. कुछ देर बाद एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती दिखाई दी. जिसको पुलिस ने रोकने का इशारा किया. लेकिन कार चालक तस्कर ने पुलिस को देख कार को तेजी से भगा दिया. पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों को सोहना थाने के समीप दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम: पुलिस ने तस्करी कर लाई जा रही शराब की भारी खेप को किया जब्त
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार के अंदर से प्लास्टिक के कट्टों में 29 किलो गांजा बरामद हुआ. आरोपियों की पहचान धौज निवासी ताहिर और मुबीन के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है. थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान पुलिस आरोपियों से गांजा खरीदने व बेचने वाले लोगों की पूछताछ करेगी.