फतेहाबाद:जिला पुलिस ने दस हजार नशे की गोलियों के साथ पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है. जो कि पंजाब के मानसा इलाके का रहने वाला है. फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल फतेहाबाद नारकोटिक्स विभाग की टीम एक टिब्बी गांव के पास गश्त कर रही थी. तभी उन्होंने एक युवक को वहां से गिरफ्तार किया. जिसके पास से टरमोडोल की दस हजार गोलियां मिली. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो इन नशीली गोलियों को टोहाना इलाके से लेकर आया है.