सिरसा:जिले के चौटाला गांव में दो दिन पहले हुए डबल मर्डर मामले में सिरसा पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में शराब तस्करी के मामले में हत्या का मामला सामने आ रहा है. इस मामले में पीलीबंगा राजस्थान पुलिस ने भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि सोमवार रात को गांव चौटाला के पास बने एक ढाबे में खाना खा रहे दो लोगों पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया. इस बीच राजस्थान से खबर आई की राजस्थान पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी अंकित और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के पास से एक पिस्तौल सहित 223 कारतूस बरामद हुए हैं. जबकि हरियाणा पुलिस ने इस मामले में शामिल चौटाला गांव के सन्नी पुत्र छोटूराम भाट को गिरफ्तार किया है.
हनुमानगढ़ (राजस्थान) की एसपी राशि डोगरा ने गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ के बाद खुलासा करते हुए बताया कि ये मामला पुरानी रंजिश का है. इन आरोपियों का संबंध लॉरेंस गैंग के साथ है. 2016 में हुए छात्रसंघ चुनाव के दौरान संगरिया में हुई हत्या के तार भी इस मामले से जुड़ रहे हैं.