हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

कुरक्षेत्र के मारकंडा में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार - शराब नशा युवक हत्या शाहबाद कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र के शाहबाद मारकंडा में युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी और मृतक दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है.

shahbad murder case accused arrested
कुरक्षेत्र के मारकंडा में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2020, 10:27 PM IST

कुरुक्षेत्र: शाहबाद मारकंडा में युवक की निर्मम हत्या के मामले का खुलासा करते हुए अपराध शाखा दो ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जो देखते ही देखते वायरल हो गई थी. पुलिस के अनुसार ये सारा मामला आपसी झगड़े का था. वहीं मृतक और आरोपी दोनों ही एक दूसरे के रिश्तेदार हैं.

जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक ममता सौदा ने बताया कि मृतक युवक और हत्यारा दोनों की आपस में रिश्तेदारी है. बीती रात दोनों ने बैठकर शराब पी और किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. आरोपी युवक ने लांगरी के सिर पर पत्थर मार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

कुरक्षेत्र के मारकंडा में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि, पहले तो इन दोनों ने बैठकर शराब पी. शराब पीने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में आरोपी ने अपने ही रिश्तेदार को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को जरा भी अंदाजा नहीं था कि ये सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाएगी. जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा के लिए सीसीटीवी फुटेज सबसे बड़ा सबूत साबित हुआ. जिसके जरिए पुलिस ने हत्या के आरोपी को पहचानने और उस तक पहुंचने में देर नही लगाई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में भ्रूण जांच करने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details