कुरुक्षेत्र: शाहबाद मारकंडा में युवक की निर्मम हत्या के मामले का खुलासा करते हुए अपराध शाखा दो ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जो देखते ही देखते वायरल हो गई थी. पुलिस के अनुसार ये सारा मामला आपसी झगड़े का था. वहीं मृतक और आरोपी दोनों ही एक दूसरे के रिश्तेदार हैं.
जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक ममता सौदा ने बताया कि मृतक युवक और हत्यारा दोनों की आपस में रिश्तेदारी है. बीती रात दोनों ने बैठकर शराब पी और किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. आरोपी युवक ने लांगरी के सिर पर पत्थर मार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.