गुरुग्राम:दिल्ली निवासी एक महिला वकील से शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपी युवक गुरुग्राम के एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया है. सुशांत लोक थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार शिकायत देने वाली महिला वकील दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करती है.
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए संदीप नाम के एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. संदीप गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और सुशांत लोक सी ब्लॉक में रहता है. महिला वकील ने बताया कि जल्द ही उसकी दोस्ती प्यार में बदल गई और युवक ने शादी का वादा किया.