रेवाड़ी:अहीरवाल का लंदन कही जाने वाली पीतल नगरी रेवाड़ी शहर वैसे तो कागजों में कैटल फ्री है, लेकिन यहां आवारा पशुओं की भरमार है. आवारा पशुओं के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं और लोग इनका शिकार हो रहे हैं. इन आवारा पशुओं के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है.
ताजा मामला ठठेरा चौक का है. जहां बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल दो सांडों की लड़ाई में एक युवक की जान चली गई. ये हादसा की पूरी वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार मृतक युवक 42 वर्षीय संजय उर्फ डॉली शहर के मोहल्ला मेहरवाड़ा का निवासी था और वो फोटोग्राफी का काम करता था. संजय का मोहल्ला कायस्थवाड़ा में स्टूडियो है और दोपहर के समय वो अपनी स्कूटी पर सवार होकर कायस्थवाड़ा चौक पर से गुजर रहा था. इसी दौरान दो सांड आगे पीछे दौड़ते हुए आए, आगे वाला सांड तो निकल गया लेकिन पीछे आ रहे सांड ने सीधे संजय की स्कूटी को छलांग लगाते हुए टक्कर मार दिया. जिससे संजय स्कूटी से नीचे गिर गया और उसकी सांड के पैरों तले कुचलने से मौत हो गई. हादसा होते ही मोहल्ला वासी संजय की तरफ दौड़े लेकिन संजय बेसुध हो गया. गंभीर हालत में उसे शहर के निजी अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.