हिसार:नारनौंद के राजथल गांव में एक कुटिया में रह रहे संत की तेज धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल राजथल गांव में संत राजेंद्र नाथ(55) माता चुगानगण मंदिर के पास करीब 15 साल से कुटिया बनाकर रह रहे थे. उसकी पत्नी और बेटे रोहतक में रहते हैं. सुबह करीब साढ़े पांच बजे सैर करने निकले कुछ लोगों ने राजेंद्र नाथ को खून से लथपथ देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे नारनौंद के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से अस्पताल प्रशासन ने उसे हिसार रेफर कर दिया. हिसार पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि किसी तेज धार हथियार से संत के गर्दन पर वार किया गया था.