हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

कैथल में पेट्रोल पंप सेल्समैन के साथ लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा - पेट्रोल पंप सेल्समैन लूट आरोपी गिरफ्तार कैथल

कैथल में पेट्रोल पंप सेल्समैन के साथ लूट के मामले में पुलिस ने पीड़ित सेल्समैन को ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने पेट्रोल पंप के कैश को लूटने के लिए ये स्वांग रचा था.

robbery with petrol pump salesmen in kaithal
कैथल में पेट्रोल पंप सेल्समैन के साथ लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jan 16, 2021, 10:10 PM IST

कैथल: मंगलवार 12 जनवरी की शाम पेट्रोल पंप पर खाना लेने जा रहे सेल्समैन के साथ लूटपाट का मामला सीआईए-1 पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान झूठा पाया गया. पुलिस के मुताबिक सेल्समैन ने नकदी को खुद हड़पने के लिए लूटपाट का बोगस स्वांग रचा था. सीआईए-1 पुलिस द्वारा लूटपाट मामले में अपने साथी पर लूटपाट का शक जताने वाले आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके कब्जे से हड़पी गई 10 हजार रुपये नकदी बरामद कर ली गई. आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ढ़ांड रोड कैथल स्थित हरी फिलिंग स्टेशन के मालिक शशि की शिकायत पर थाना सिविल लाईन में केस दर्ज किया गया था. केस के अनुसार उसके पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन सचिन उर्फ गौरव 12 जनवरी की शाम खाना लेने के लिए शहर की तरफ जा रहा था.

लूट का शक साथी सेल्समैन पर लगा दिया

शिकायत के अनुसार हुड्डा सेक्टर 19-20 के पास मोटरसाइकिल पर आए 3 अज्ञात युवक उससे जबरन 12 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए. सेल्समैन ने शक जताया कि संभवत: इस वारदात को पेट्रोल पंप पर कार्यरत एक अन्य सेल्समैन अमन के ईशारे पर किया गया है.

पैसे गबन करने के लिए किया लूट का नाटक

एसपी ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए केस सीआईए-1 पुलिस को दिया गया. इंस्पेक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने मामले में पेट्रोल पंप के सेल्समैन सचिन उर्फ गौरव को गिरफतार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि उसके दिमाग में आया कि कोई नाटक करके पंप के कैश का गबन करे तो पैसे की कमाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

योजना में शामिल नहीं होने पर साथी को फंसाने की साजिश की

इस प्लान के बारे उसने करीब 6-7 दिन पहले अपने साथी सेल्समैन अमन को बताते हुए योजना में शामिल होने को कहा. जिसने योजना में शामिल होने से मना कर दिया. लूट का स्वांग रचने के दौरान उसे डर हुआ कि कहीं अमन पेट्रोल पंप मालिक के सामने उसका खुलाशा ना कर दे. इसलिए उसने इस वारदात का इल्जाम अमन पर लगा दिया. ताकी सबका शक अमन पर रहे और उसकी (अमन की) बात पर कोई विश्वास ना करे. फिलहाल आरोपी को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details