कैथल: मंगलवार 12 जनवरी की शाम पेट्रोल पंप पर खाना लेने जा रहे सेल्समैन के साथ लूटपाट का मामला सीआईए-1 पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान झूठा पाया गया. पुलिस के मुताबिक सेल्समैन ने नकदी को खुद हड़पने के लिए लूटपाट का बोगस स्वांग रचा था. सीआईए-1 पुलिस द्वारा लूटपाट मामले में अपने साथी पर लूटपाट का शक जताने वाले आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके कब्जे से हड़पी गई 10 हजार रुपये नकदी बरामद कर ली गई. आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ढ़ांड रोड कैथल स्थित हरी फिलिंग स्टेशन के मालिक शशि की शिकायत पर थाना सिविल लाईन में केस दर्ज किया गया था. केस के अनुसार उसके पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन सचिन उर्फ गौरव 12 जनवरी की शाम खाना लेने के लिए शहर की तरफ जा रहा था.
लूट का शक साथी सेल्समैन पर लगा दिया
शिकायत के अनुसार हुड्डा सेक्टर 19-20 के पास मोटरसाइकिल पर आए 3 अज्ञात युवक उससे जबरन 12 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए. सेल्समैन ने शक जताया कि संभवत: इस वारदात को पेट्रोल पंप पर कार्यरत एक अन्य सेल्समैन अमन के ईशारे पर किया गया है.