हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

कुरुक्षेत्र में तीन ज्वेलरी की दुकानों में चोरी, पुलिस खाली हाथ - Kurukshetra hindi samachar

पुलिस चाहे कितने ही दावे कर ले लेकिन धर्मनगरी में चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही. बीती रात चोरों ने तीन ज्वेलरी की दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की.

robbery in jewellery shops Kurukshetra
ज्वेलरी की दुकानों में चोरी

By

Published : Dec 18, 2019, 6:45 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों के ऊपर से पुलिस और प्रशासन का भय निकल गया है. बीती रात चोरों ने एक नहीं बल्कि तीन ज्वेलरी की दुकानों को निशाना बनाया और कीमती सामान पर हाथ साफ किया.

शटर तोड़ ले उड़े आभूषण

सलारपुल रोड पर स्थित 3 ज्वेलरी की दुकानों का चोरों ने शटर तोड़कर सोने और चांदी के कीमती आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए. दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामल दर्ज कर लिया है.

कुरुक्षेत्र में तीन ज्वेलरी की दुकानों में चोरी, देखें वीडियो

पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी शिकायत

पीड़ित दुकान मालिक प्रवीण ने बताया कि सुबह चाय की टपरी लगाने वाले एक दुकानदार ने उसको फोन पर सूचना दी कि दुकान के शटर टूटे हुए हैं और दुकान में चोरी हुई है. जब उन्होंने आकर देखा पर पता चला कि लगातार तीन दुकानों के शटर टूटे हुए थे और उसकी दुकान से कुछ सोने चांदी के कीमती जेवरात और दुकान में रखे रुपये गायब हैं. उन्होंने बताया कि इस इलाके में अक्सर चोरियां होती रहती है. फिलहाल दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- नूंह में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन, ज्यादातर को नहीं पता CAA के बारे में

ABOUT THE AUTHOR

...view details