रेवाड़ी:अपने प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिग युवती को भगाने के मामले में आरोपी राहुल खान को एसआईटी की टीम ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश कर गहनता से पूछताछ की जा रही है. अभी तक युवती की बरामदगी नहीं हुई है. युवती की तलाश के लिए पुलिस की टीम धरपकड़ कर रही है.
दरअसल रेवाड़ी जिला के बासदुधा गांव से 10 अक्टूबर को एक नाबालिग युवती रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई. जिसका शक परिजनों ने जेसीबी पर कार्यरत एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक पर लगाया था. जिसे लेकर एसआईटी का गठन किया गया. जिसके बाद से एसआईटी लगातार राहुल खान को ढूंढने का प्रयास कर रही थी.