रेवाड़ी:कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की कोठी में एक महिला के साथ नौकरी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा है. रेप करने का आरोप पूर्व मंत्री के पीए रवि पर लगा है. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी रवि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के पीए पर दुष्कर्म का केस दर्ज पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के पीए रवि शर्मा पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि नौकरी का झांसा देकर पिछले कई साल से उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
ये भी पढ़ें- मनोहर लाल के 'कश्मीरी बहू' वाले बयान को पाकिस्तान ने बनाया सबूत, UN को सौंपी रिपोर्ट
पीड़ित महिला ने बताया कि रवि शर्मा ने मुझे पूर्व मंत्री की कोठी पर बुलाकर जबरदस्ती मेरे साथ गलत काम किया. उसके बाद कई दफा नौकरी का लालच देकर उसके साथ कभी कोठी पर तो कभी एक निजी अस्पताल में उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा.
अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी युवक फरार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.