फतेहाबाद: टोहाना में वकील की पत्नी को उसके घर में घुसकर गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पंजाब राज्य में नहरी पटवारी के पद पर कार्यरत है. ये खुलासा डीएसपी बीरम सिंह ने किया. जिला पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी.
दरअसल टोहाना पुलिस ने वकील चिमन लाल की पत्नी कुसम के हत्यारे को 24 घंटे से भी कम समय में किया गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है. इसके बारे में डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी पंजाब राज्य में नहरी पटवारी के पद पर कार्यरत है. आरोपी की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है. जिसके बाद पुलिस इस आरोपी तक पहुंची.
डीएसपी टोहाना ने कत्ल किए जाने के कारण व अन्य चीजों के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. तभी इस वारदात के बारे में पूरे तथ्य और जानकारी सामने आएगी. डीएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान राजविंदर उर्फ राजा निवासी नगला गांव के रूप में हुई है.