सोनीपत:खरखौदा पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री में सामान उपलब्ध करवाने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान किशोर निवासी बिहार के रूप में हुई है.
गिरफ्तार आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि वो खाली पव्वे बवाना दिल्ली से इस फैक्ट्री को उपलब्ध कराता था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
कैसे खुला ये राज?
दरअसल 04 नवंबर को खरखौदा पुलिस अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में खरखौदा की सीमा में मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि खरखौदा स्थित एक मकान में अवैध जहरीली शराब बनाने का धंधा चल रहा है.
इस सूचना पर पुलिस टीम कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा था. नाम व पता पूछने पर आरोपी ने अपनी पहचान अंकित निवासी गांव खाण्डा हाल खरखौदा के रूप में दी थी. जब पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली. तो वहां पर 395 पव्वे अवैध नकली शराब, 8800 पव्वे खाली, एक मशीन, नकली लेबल, नकली होलोग्राम, कैन, जग व कैम्पर मिले.
इस घटना का आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था. जांचकर्ता टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ करने पर उसने अपने किये अपराध को स्वीकार कर लिया और बताया कि इस अवैध शराब को तैयार कर अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करना था.
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था. रिमाण्ड अवधि के दौरान अनुसंधान टीम ने कार्रवाई करते हुये घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी मोहित निवासी थाना कलां को भी पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर मुख्य आरोपी मोहित को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था.
ये भी पढ़ें:खरखौदा में अवैध शराब फैक्ट्री चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार