नूंह:फिरोजपुर झिरका के कालाखेड़ा गांव में दो पक्षों में हुए झगड़े में घायल गर्भवती महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया है. कालाखेड़ा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. उसी विवाद के चलते बीते शुक्रवार को गांव में झगड़ा हो गया था. जिसमें गर्भवती महिला घायल हुई थी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल फिरोजपुर थाना क्षेत्र में आने वाले कालाखेड़ा गांव में किसी बात को लेकर शहीद और रोजदार के बीच विवाद चल रहा था. जिसको लेकर बीते शुक्रवार को दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े में दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. झगड़े में शहीद और रोजदार पक्ष के तकरीबन आधा दर्जन लोगों को चोटें आई. जिसमें से हसीना नाम की एक गर्भवती महिला भी शामिल थी.