हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपत: धोखाधड़ी से फाइनेंस कराकर बेचते थे गाड़ी, पुलिस ने बरामद की एक कार - फाइनेंस केस टाटा सफारी बरामद सोनीपत

धोखाधड़ी से फाइनेंस कराकर गाड़ी बेचने मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी से पुलिस ने टाटा सफारी बरामद कर ली है. पुलिस ने अदालत के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है.

police recovered tata safari from third accused in selling car by fraudulent finance case sonipat
धोखाधड़ी से फाइनेंस कराकर गाड़ी बेचने मामले में तीसरे आरोपी से पुलिस ने बरामद की टाटा सफारी

By

Published : Aug 12, 2020, 10:16 PM IST

सोनीपत:धोखाधड़ी से फाइनेंस कराकर सस्ते दाम में गाड़ी बेचने मामले में पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी लोकेश से पुलिस ने रिमांड के दौरान दिल्ली से टाटा सफारी गाड़ी बरामद कर ली है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज गिया गया.

क्या है मामला ?

दरअसल 14 मई 2019 को संजय निवासी जींद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि ऋषिपाल निवासी मटिण्डू ने 9 गाड़ियों का धोखाधड़ी से फाइनेंस कराकर सस्ते दामों में बेच दी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी और अन्य मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. संजय की शिकायत पर थाना सिविल लाइन सोनीपत में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

पुलिस उप निरीक्षक जगबीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों ऋषिपाल व सुशील को गिरफ्तार कर लियाथा. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने दो ब्रेजा गाड़ियों को बरामद किया था. जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक और आरोपी लोकेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रिमांड अवधी के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के बताए अनुसार टाटा सफारी को बरामद कर लिया है.

जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया. जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पानीपत में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details